
बदलापुर विधायक ने किया रेलवे ओवरब्रिज व अस्पताल का औचक निरीक्षण।
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग पर स्थित श्रीकृष्णानगर रेलवे क्रॉसिंग भलुवाही (संपार संख्या 23सी) पर बन रहे दो लेन रेल उपरिगामी सेतु (ओवरब्रिज) के निर्माण कार्य का बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। विधायक ने बताया कि यह ओवरब्रिज न्यूनतम समय में बनकर तैयार होगा और हमारा प्रयास है कि वर्ष के अंत तक इस ओवरब्रिज से यातायात प्रारंभ कर दिया जाए। ओवरब्रिज बन जाने से क्षेत्रवासियों को रेल क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
इसी क्रम में विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का भी औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, साफ-सफाई बनाए रखने तथा सभी जरूरी दवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता, पर्ची काउंटर, फीवर हेल्थ यूनिट, दवा वितरण कक्ष, होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक कक्ष, एआरबी इंजेक्शन कक्ष, महिला ओपीडी आदि का जायजा लिया।
एक्सरे मशीन के दो दिनों से खराब होने की जानकारी पर विधायक ने तत्काल सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह से फोन पर वार्ता कर मशीन को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

