
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न
पाठ्य पुस्तक पाकर बच्चों के खिले चेहरे
नगरा(बलिया)। स्थानीय शिक्षाक्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक कक्षाआ 6, 7, 8 का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दयाशंकर ने छात्रों को पुस्तकों के उचित रखरखाव के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पाठ्य पुस्तकें ज्ञान का सागर हैं, जो न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करती हैं, बल्कि हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती हैं। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक दक्षताओं का भी विकास करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को समय पर पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल देखा गया। पाठ्यक्रम की तैयारी ही प्रतियोगिताओं का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम ,वीरेंद्र प्रसाद यादव, श्रीनिवास राम,मीना सिंह,श्वेता सिंह,कुसुम मौर्य,ममता देवीआदि उपस्थित रहे।

