
बड़नौमी में हुआ हनुमान जी के प्राकट्य उत्सव पर भव्य आयोजन
श्री रघुनाथ मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर भक्तो ने किया बाबा का गुणगान
(आशुतोष शर्मा) बदायूं। जनपद के तहसील बिल्सी के गांव बड़नौमी में हनुमान जी के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में श्री रघुनाथ मंदिर में भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का भव्य पाठ किया गया।
प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों का आना प्रारंभ हो गया। सर्वप्रथम श्री रघुनाथ जी मंदिर में श्री बालाजी महाराज का भाभी दरबार सजाया गया फिर बाबा को चोला चढ़ाकर पूजन आदि कर भोग लगाया गया । तत्पश्चात आचार्य श्री अरुण शर्मा ने बाबा की आरती कर सभी भक्तों को बाबा का आशीर्वाद दिलवाया।
श्री बालाजी का गुणगान गौरव ठाकुर दास एवं सुधाकर शर्मा द्वारा किया गया। गौरव और सुधाकर शर्मा की जोड़ी ने हनुमान जी के भजनों का गुणगान देर रात किया। सैकड़ो के भीड़ में भक्तों और ग्रामीणों ने सभी ने तालियों के साथ राम नाम के संकीर्तन का आनंद लिया। 
श्री रघुनाथ जी मंदिर बडनौमी में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हषौल्रलास के साथ मनाया गया। सुंदरकांड आयोजन एवं बाबा के उत्सव के तैयारी में बाबा के परम भक्त सुमित शर्मा के साथ स्थानीय लोगों का भी का विशेष सहयोग रहा।
इस पावन अवसर पर मनीश शर्मा, सुमित शर्मा, आशुतोष शर्मा,नितिन शर्मा, तरुण शर्मा विजय शर्मा, सुखलाल शर्मा, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, विपिन शर्मा ,शिवम शर्मा,रिंकू ठाकुर एवं सभी भक्त उपस्थित रहे और देर रात बाबा की भक्ति में झूमते.रहे। इसके बाद सभी भक्तों ने बाबा का प्रसाद पाया।

