
किसान के फसल में लगी आग तो खुद बुझाने लगे तहसीलदार वीडियो हुआ वायरल।
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के दुगौली कला गांव उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के किसान दहशत में आ गए। खेत मालिक ने तुरंत तहसीलदार राकेश कुमार को फोन पर सूचित किया और मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही तहसीलदार राकेश कुमार ने बिना समय गंवाए न सिर्फ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी, बल्कि खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की कमान संभाली। अपनी टीम के साथ उन्होंने डंडों और हरी झाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई, और दोनों टीमों के समन्वय से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि समय रहते कार्रवाई होने से बड़ी क्षति टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधिकारी होकर भी तहसीलदार राकेश कुमार का खेत में लगी आग को बुझाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिस पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।स्थानीय लोगों ने तहसीलदार की कार्यशैली को सराहते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी ही प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करते हैं।

