Friday, December 19

जौनपुर।राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में टैबलेट वितरण

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में टैबलेट वितरण ।

सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए गंभीर – राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बुधवार को राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा संस्थापक प्रबंधक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी रहीं, जिन्होंने अपने करकमलों से छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह सपना है कि प्रदेश का हर युवा तकनीकी रूप से दक्ष और आत्मनिर्भर बने। इसी दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।

महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह यादव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कुल 253 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए। छात्रों में इस योजना को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम का सफल संचालन अंजनी कुमार मिश्र ने किया, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने सभी लाभार्थी छात्रों, मुख्य अतिथि व अन्य आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य पंडित सती प्रसाद मिश्र, प्रो. सुधीर कुमार सिंह, प्रो. इन्दु कुमार सिंह, डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. जलज गुप्ता, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ. पतिराम राव, सुधांशु सिंह, कुमार राज पांडे, राकेश कुमार, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को डिजिटल संसाधनों से सुसज्जित किया, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *