
पी एम श्री स्कूल अमृतपाली: वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
भाव विभोर बच्चों ने कृतज्ञता के साथ विद्यालय को कहा अलविदा
मंटू मिश्रा बलिया। जिला मुख्यालय से सटे पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली में सोमवार को वार्षिकोत्सव सह विदाई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 5वी कक्षा के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भावपूर्ण विदाई देने के साथ ही प्रबंध समिति एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को लेकर स्कूल परिसर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद गुलजार था। लेकिन, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के चेहरे पर उदासी की झलक साफ दिख रही थी। 
विद्यालय परिवार की तरफ से आयोजित समारोह में स्थानीय बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, अभिभावक व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग जुटे हुए थे। गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर बच्चो को प्रगति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
संभावनाओं का असीम संसार आपका स्वागत करने को आतुर:पीहू
राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय “पीहू’ ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यहां से निकल कर संभावनाओं का असीम संसार आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप विकास के पथ पर अग्रसर हों, विद्यालय का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि वह दिन महत्वपूर्ण होता है, जिस विद्यालय के प्रांगण में बच्चे अपना बचपन बीता कर आगे अपने भविष्य का वरण करने के लिए जाते हैं व अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं अतः परम पिता से हम सबकी प्रार्थना है कि आप सभी सद्मार्ग को अपनाते हुए बुलन्दियो को छुए। उपस्थित अभिभावकों से मुखातिब प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के मोबाइल पर भी निगरानी रखने के लिए कहा।
अभिभावकों ने शिक्षकों का, बच्चों के प्रति समर्पण भाव, शैक्षिक माहौल, और अपने बच्चों जैसा प्यार देने के कारण विद्यालय परिवार की जमकर तारीफ किया।
बच्चों ने कृतज्ञता के साथ विद्यालय को अलविदा कहा, मानो वे विद्यालय के प्रति अपने आभारी मन को व्यक्त कर रहे हों, और भविष्य के लिए आशा और उत्साह से भरे हों।

