Sunday, December 14

उत्तराखंड।साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।

साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।

(आशुतोष शर्मा) पौड़ी । उत्तराखंड में साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार करते हुए पौड़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक शर्मा, जो जयपुर, राजस्थान का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरोह के सदस्य लोगों को ऑनलाइन एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करने में शामिल थे।

यह मामला 20 अक्टूबर 2024 का है, जब सैम्पी भंडारी, निवासी-धारा रोड पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ANT GPT क्रिप्टो करेंसी और माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर उन्हें 9,20,500 रुपये की साइबर ठगी का शिकार बना लिया। शिकायत के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच तेज़ी से शुरू की गई।

इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के निर्देशन और प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा था। पुलिस ने 21 मार्च 2025 को करन शर्मा को पानीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया था।

जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह का दूसरा सदस्य अभिषेक शर्मा, जो जयपुर का रहने वाला है, भी इस साइबर धोखाधड़ी में शामिल था। वह एक शातिर अपराधी था, जो अपने ठिकाने बार-बार बदलता था। इस कारण एसएसपी पौड़ी ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य जुटाकर जयपुर से अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *