Sunday, December 21

बलिया:एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मनाया ईएमटी दिवस

बलिया:एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मनाया ईएमटी दिवस

ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। जिला मुख्यालय पर बुधवार को 108/ 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस का आयोजन हुआ । इमरी ग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों सम्मानित किया। प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को एंबुलेंस कर्मचारी की ओर से ईएमटी दिवस मनाया जाता है। उसी के तहत बुधवार को एंबुलेंस सेवा 108 और 102 कर्मचारियों के साथ केक काटकर सभी ने ईएमटी डे मनाया। इसके बाद एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। जनपद के प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव व जिला प्रभारी हरेंद्र वर्मा और शैलेन्द्र यादव ने बताया की यह ईएमटी हर विकट परिस्थितियों में भी लोगों की जान बचाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। समय समय पर संस्था द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन करके ईएमटी को कार्यशैली को निपुण किया जाता रहता है। इस दौरान ईएमटी विधि चन्द चौहान, कृष्णमुरारी गुप्त,नरेंद्र यादव, धर्मराज चौहान,योगेश कुमार , प्राकृतिक शर्मा रीमा यादव,रवि सिंह व विकाश कुमार आदि ईएमटी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *