
बदलापुर में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत विद्यार्थियों को वितरित की गई पुस्तकें
जौनपुर/बदलापुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा ने अभिनव (आदर्श) प्राथमिक विद्यालय डोमपुर और प्राथमिक विद्यालय सीड के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कीं।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लवकुश सिंह, केशव सिंह, राजेश उपाध्याय, तेगा सिंह, अजय मिश्र, विकास मिश्र, संदीप सिंह, शशिभान उपाध्याय, सुरेश सरोज, पुनीत तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक ने इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है। खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पटेल ने भी ‘स्कूल चलो अभियान’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

