Friday, December 19

जौनपुर जिले में बनेंगे पांच नए होम्योपैथिक अस्पताल, प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

जौनपुर जिले में बनेंगे पांच नए होम्योपैथिक अस्पताल, प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जौनपुर जिले में पांच नए होम्योपैथिक अस्पतालों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये अस्पताल पचेवरा, देवकली, धौरैल और बदलापुर विधानसभा के दो गांवों—बरौली एवं गोपालपुर—में बनाए जाएंगे।

बदलापुर विधानसभा को मिली बड़ी सौगात

वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र को एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिली है। क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर और बरौली में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

विधायक रमेश मिश्रा ने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह अस्पताल ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शासन द्वारा 30 लाख रुपए की सीमा में एस्टीमेट मांगा गया है, जिससे इन अस्पतालों का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होगा।

सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा।

बदलापुर के गोपालापुर में होम्योपैथिक अस्पताल के मंजूरी मिलने से क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई और विधायक को धन्यवाद दिया है। लोगों को कहना है कि नजदीकी में कोई अस्पताल न होने के कारण लोगों को दूर जाना पड़ता था लेकिन लोग अपना इलाज सस्ते में और नजदीक करा सकते हैं‌। संदीप पाठक ने कहा कि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की वजह से ग्राम सभा को एक बड़ी उपलब्धि मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *