
यूपी के परिषदीय विद्यालयों में अब गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप 20 मई से 15 जून जानिए पूरी खबर
संजीव सिंह बलिया। यूपीके परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। 20 मई से 15 जून के बीच विद्यालयों में यह कैंप लगाए जाएंगे। गर्मी को देखते हुए यह प्रात:कालीन पाली में प्रतिदिन डेढ़ घंटे यह कैंप चलाए जाएंगे। सभी ब्लाक के चुनिंदा परिषदीय विद्यालयों में ही इन्हें लगाया जाएगा। सभी जिलों में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विद्यालयों में यह कैंप लगाने में सहयोग करेंगे।
सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा। कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। विद्यार्थियों को जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता जैसे विषय शामिल होंगे। विद्यालयों में समर कैंप लगाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। वहीं जिन स्कूलों में समर कैंप लगेगा, वहां विद्यार्थियों को मिड डे मील में पोषक खाद्य सामग्री दी जाएगी। गुड की चिक्की, बाजरे का लड्डू और गुड-चना आदि दिया जाए

