
आजमगढ़।अनिरुद्ध तिवारी बनाए गए उत्तर प्रदेश संस्कृत विद्यालय प्रबंधक एसोशिएशन का मण्डल अध्यक्ष
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।उत्तर प्रदेश संस्कृत विद्यालय प्रबंधक एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। कि ईश मार्ग संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पण्डित अनिरुद्ध तिवारी का संस्कृत विद्यालय एवं संस्कृत भाषा तथा संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार व विकास के प्रति उनके समर्पण त्याग एवं निष्ठा तथा संस्कृत विद्यालयों के विकास के प्रति उनकी रुचि एवं संगठन क्षमता को देखते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृत विद्यालय प्रबंधक एसोशिएशन के संरक्षक पंडित लाल बिहारी द्विवेदी की संस्तुति व निर्देश पर पंडित अनिरुद्ध तिवारी को उत्तर प्रदेश संस्कृत विद्यालय प्रबंधक एसोशिएशन के आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है ।
आपसे अपेक्षा की जाती है कि एक माह के अंदर अपनी कमेटी का गठन कर प्रधान कार्यालय पर प्रेषित करने का कष्ट करें ।
इस दौरान संरक्षक लाल बिहारी द्विवेदी,राजन पाण्डेय,मनोज तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

