Tuesday, December 16

आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़।बूढ़नपुर तहसील पर आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आशीष पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि पत्रकारों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार हो रहा है। यही नहीं आये दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं। सीतापुर, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में पत्रकारों की हत्याओं से पत्रकारों में आक्रोश है। हमारी मांग है कि किसी भी पत्रकार के साथ अगर दुर्व्यवहार होता है तो आरोपी पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए साथ ही बीस साल की जेल हो। यदि कहीं पर किसी भी पत्रकार की हत्या होती है तो हत्यारे को तत्काल फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी दी जाय। पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रूपया मुआवजा के तौर पर दिया जाए। अगर हमारी मांग नहीं पूरी की जाती है तो देश और प्रदेश के हम सभी पत्रकार कलमबंद हड़ताल करने को बाध्य होंगे। संगठन के संरक्षक अक्षयवर भाई पटेल ने कहा कि हम पत्रकार उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सभी पत्रकार साथी इसकी घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि सख्त कानून बनाकर के पत्रकारों का उत्पीड़न बंद किया जाय। मीडिया प्रभारी विनोद राजभर ने बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। पत्रकार ही समाज की बुराइयों पर प्रकाश डालने का काम करता है। अगर पत्रकारों की आवाज को इस तरह से दबाने का काम किया जाएगा तो हम पत्रकार साथी बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद सिंह, देवानंद गिरी, गिरिजेश वर्मा, शिवजन्म यादव, नूर मोहम्मद, शैलेश, रविंद्र नाथ गुप्ता, राहुल मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *