
त्रिवेणी संगम का अमृत जल पहुंचा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़, श्रद्धालुओं में हुआ वितरित।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।धार्मिक आस्था का सम्मान: प्रयागराज महाकुम्भ समापन के बाद लगभग 2500 लीटर त्रिवेणी संगम का अमृत जल पहुंचा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़, श्रद्धालुओं में हुआ वितरित।महाकुंभ-2025के सफल समापन के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप *प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र अमृत जल* का वितरण दिनांक 06.03.2025 दिन वृहस्तपतिवार को पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
महाकुंभ में प्रयागराज ड्यूटी पर तैनात आजमगढ़ जिले के फायर टेंडर दल अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद लगभग 2500 लीटर पवित्र संगम का अमृत जल लेकर वापस जनपद लौटा। सबसे पहले प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाये गये अमृत जल के वितरण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पूरी श्रद्धा और विधिवत पूजा-अर्चना कर इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को संगम का अमृत जल वितरित किया गया। लोगों द्वारा धार्मिक आस्था को सहेजने और इसे जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, व समस्त मीडियाकर्मी, आमजनमानस तथा पुलिस के अन्य अधिकारी कर्माचारीगण उपस्थित रहे।

