
कमरौली गांव में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। क्षेत्र के कमरौली गांव में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया ।जन चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अनुराग गर्ग उर्फ संतोष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं जन विरोधी है ।कहा कि भा ज पा बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट करने पर तुली हुईं है।बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाकर
दलित,शोषित ,कमजोर ,अल्पसंख्यक वर्ग को तरक्की का मौका प्रदान किया ।आज संविधान की बदौलत ही ई डब्लू एस के जरिए सवर्ण समाज के गरीब परिवारों को भी दस प्रतिशत का आरक्षण देकर उनका विकास किया जा रहा है।जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है ।बाबा साहब की जन सरोकार की वैधानिक नीतियों एवं नियमों से भा ज पा बख़ौला गई है समय समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है ।युवा पीढ़ी पढ़ लिखकर बेरोजगार है । सरकार युवाओं को नौकरी इस लिए नहीं दे रही है कि आरक्षण देना पड़ेगा । सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बार बार आवेदन करा कर उनका शोषण कर रही है ।पी डी ए का हक मरने के लिए ही सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है ।महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है । लेकिन सरकार पांच किलो राशन देकर लोगों को उलझाए हुई है । कहा कि पी डी ए मजबूत होगी तो सपा मजबूत होगी।जन चौपाल को राजन कन्नौजिया, देवानंद गौतम , जनार्दन यादव , सज्जन पासवान ,बृजेश यादव ,मुन्ना,राकेश,हंसनाथ आदि ने संबोधित किया ।

