Tuesday, December 16

जौनपुर।विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में रखी जौनपुर के बदलापुर को जिला बनाने की मांग जौनपुर /

विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में रखी जौनपुर के बदलापुर को जिला बनाने की मांग

जौनपुर / जनपद की बदलापुर विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के विधायक रमेश मिश्रा ने सदन में अपनी बात रखी राज्यपाल के अभिभाषण के बाद समाजवादी पार्टी के द्वारा कुंभ पर उठाए जा रहे सवालों पर बोलने के साथ अपने क्षेत्र को जिला बनाए जाने की मांग को भी रखा ।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आज सदन में बदलापुर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार महाकुंभ पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब देते हुए कहा महाकुंभ का सफल आयोजन समाजवादी को हजम नहीं हो रहा है इस आयोज से बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों को छोटे रोजगार से भी फायदा हुआ है। विधायक ने बदलापुर को जिला बनाने की मांग भी की है। धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए रमेश मिश्रा ने अवधि में अपना भाषण शुरू किया और विधानसभा अध्यक्ष को अवधि में बोलने के लिए अनुमति देने के लिए धन्यवाद भी दिया। विधायक ने ताकि हमारी सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर, किसान सम्मन निधि में नंबर वन और प्रधानमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना समिति तमाम योजनाओं में सरकार ने प्रथम स्थान का उपलब्धि हासिल की है। समाजवादी पार्टी महिलाओं के अपराधों के प्रति गंभीर नहीं थी लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आई है और तुरंत कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने कहा कि बदलापुर काशी, प्रयागराज अयोध्या के बीच में है यहां रोजगार की तमाम संभावनाएं हैं। दो पंचवर्षीय में उन्होंने बदलापुर का समुचित विकास कर दिया है। बिजली पानी सड़क नाली से बदलापुर परिपूर्ण है बस बदलापुर को जिला बना दिया जाए। बता दें 2022 के चुनाव में विधायक ने जनता से बदलापुर को जिला बनाने का वादा करके चुनाव लड़ा था। जिसके प्रति वह गंभीर भी है और सदन में भी बदलापुर को जिला बनाने की मांग रखी है ‌। जिले की मांग को लेकर बदलापुर के लोगों की राय है कि क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से जौनपुर एक बड़ा जिला है , यहां की कुल जनसंख्या 44,94,204 है। सरपतहां थाना क्षेत्र से लेकर अरगूपुर , गजेन्द्रपुर जिले की अंतिम सीमा पर लगने वाले कुछ गांव ऐसे हैं जहां से जिला कार्यायलयों की दूरी 70 से 80 किलोमीटर तक पड़ जाती है ऐसे में अगर बदलापुर को जिला बनाया जाता है तो जनता को सुविधा भी मिलेगी और विकास भी होगा। बता दे की रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा दुबे को हराकर पहली बार 2017 में विधायक चुने गए थे दूसरी बार उन्होंने फिर उन्हीं को पटखनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *