
शहीद आशुतोष यादव को विधायक और डीएम ने किया नमन दी गई श्रद्धांजलि।
जौनपुर ।बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज शुक्रवार को सुल्तानपुर गांव के अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव के आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें बदलापुर विधायक रमेश सिंह मिश्रा और डीएम दिनेश चंद्र सिंह शामिल हुए और शहिद आशुतोष यादव को श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस दौरान बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार इस समय अग्निवीर योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को सेना की ट्रेनिंग दे रही है और रोजगार भी मुहैया करवा रही है । दुनिया के कई देश ऐसे हैं जो अपने नागरिकों को अनिवार्य रूप से सेना की ट्रेनिंग देते हैं अग्निवीर के माध्यम से भी अधिक से अधिक हमारे युवा ट्रेंड होंगे और उन्हें रोजगार का भी एक बेहतरीन अवसर भी मिल रहा। विधायक ने कहा इन जवानों की बदौलत ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं विधायक ने शहीद की मां परिजन, सेना के अधिकारीयों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम योगिता सिंह, सीओ प्रतिमा वर्मा, कैप्टन अजीत पाण्डेय, नायब सूबेदार अनिल कुमार राय, नायक संदीप कुमार यादव, नायक पाटिल अशोक, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, बिग्रेडियर एस तिवारी, सूबेदार मेजर बलराम सिंह, लालबहादुर यादव, केके सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कैप्टन रामगुन मिश्र,लालजी यादव, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला,संदीप पाठक,साहबलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

