Friday, December 19

भदोही जिले के अभोली ब्लाक के नागमलपुर में पीडीए जनचौपाल हुआ आयोजन

भदोही जिले के अभोली ब्लाक के नागमलपुर में पीडीए जनचौपाल हुआ आयोजन

शरद बिंद।भदोही/दुर्गागंज। जिले के  अभोली ब्लाक के नागमलपुर ग्रामसभा में स्थित विजईपुर बिंद बस्ती में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से जनचौपाल आयोजित किया गया। पीडीए अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सपाईयों ने 2027 के चुनाव के मद्देनजर हुंकार भरी है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने माल्यार्पण करके मुख्य महिला सभा की जिलाध्यक्ष अतिथि सरिता बिंद का स्वागत किया है। कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कई गुना अधिक नजर आई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी से जनता त्रस्त हो गई है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपेगी। उन्होंने कहा कि पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर पार्टी की नितियों से अवगत कराया जा रहा है। इस मौके पर कैलाश कुमार बिंद, सुनील बिंद, आदर्श विश्वकर्मा, लल्लन विश्वकर्मा,शिवराम विश्वकर्मा,मीरा देवी, श्याम प्यारी,कमला देवी, हीरामणि,शीला देवी, फोटो देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *