Sunday, December 14

उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, पिता-पुत्र की मौत।

उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, पिता-पुत्र की मौत।

(आशुतोष शर्मा) टिहरी। उत्तराखंड में एक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र के आनंद चौक के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, कार में पिता-पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए खाई में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला।

 सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र का नाम है मूसा सिंह (57 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबा मनवीर सिंह (27 वर्ष), निवासी जड़दार गांव, चंबाएसडीआरएफ की टीम ने रोप स्ट्रेचर के माध्यम से शवों को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के हवाले किया। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *