Thursday, December 18

जौनपुर।एक अदद तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

जौनपुर।एक अदद तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

जौनपुर/खुटहन।क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव के लक्ष्मीशंकर मोड़ पर रविवार की भोर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद तीनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया।थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल, उप निरीक्षक राम बिचार व हमराही सिपाहियों संग गश्त पर थे। उक्त मोड़ पर व

बिशुनपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने टार्च की रोशनी से रुकने का संकेत किया। पुलिस टीम को देख वे बाइक पीछे की तरफ मोड़ने लगे। उन्हें संदिग्ध मान पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तीन अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस तथा उनके पास से एक एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम प्रिंस यादव पुत्र सुभाष निवासी कपसियां दूसरे ने अवनीश यादव पुत्र यशवंत यादव निवासी खोभरियां तथा तीसरे ने अपना नाम आयुश कश्यप पुत्र सनोज निवासी बंधनपुर बताया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *