Friday, December 19

बलिया। ठंड एवं गलन से विद्यालय में अचानक शिक्षक हुआ अचेत, मौत ।

 ठंड एवं गलन से विद्यालय में अचानक शिक्षक हुआ अचेत, मौत

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय उरैनी के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत राधेश्याम प्रसाद का बुधवार को स्कूल में निधन हों गया। प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक की लहर दौड़ पड़ी।जो जहां सुना वहीं स्तब्ध रह गया। वे मिलनसार व हंसमुख ब्यक्ति थे।राधेश्याम प्रसाद का पैतृक गांव नगरा ब्लॉक के तियरा मलप हरसेनपुर है । उनके दो पुत्र प्रभात प्रशांत, पुत्री अभिलाषा, अंजलि है।शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को पहुंच गये थे। बताते हैं कि वे हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके विभागीय कार्य कर ही रहे थे अचानक कुर्सी पर ही अचेत हो गये। उन्हें तुरंत ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व गांव के लोग नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये ।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने कहा कि इनकी मौत ठंड लगने से हुआ है।

राधेश्याम प्रसाद के निधन की खबर सुनते ही परिवारजनों में मातम छा गया। शिक्षक में समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ गयी। इनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षकों ने अस्पताल से उनके घर शिक्षकों व शुभ चिंतकों की भीड़ जुट गयी। शिक्षक के निधन से नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेगा’,वीरेंद्र प्रताप यादव ,राजीव नयन पांडेय, ओमप्रकाश, संजीव सिंह, हेमंत यादव, अशोक शर्मा, गौरीशंकर तिवारी बच्चालाल,संतराज अशोक सिंह चौहान, दयाशंकर राम, सरोज सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *