Friday, December 19

जौनपुर।खुटहन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गैंग का किया पर्दाफाश 6 मोटरसाइकिल बरामद तीन गिरफ्तार। 

खुटहन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गैंग का किया पर्दाफाश 6 मोटरसाइकिल बरामद तीन गिरफ्तार। 

नीलेश सिंह/जौनपुर  ।जिले की खुटहन थाना क्षेत्र की पुलिस और शर्ट टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है ‌। दोनों के संयुक्त ऑपरेशन में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने उनके पास से कुल छह मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दिन में तीन गिरफ्तार हुए हैं और तीन भागने में भी सफल रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक खुटहन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी का एक गैंग क्षेत्र में सक्रिय है और कुटरचित प्लेट के साथ मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में है। सूचना पर बताये गये स्थान रसूलपुर सार्वजनिक शौचालय के पास पुलिस ने छापा मारा, पुलिस ने वहां से कुल 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की और तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी पाल 21 पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी खजुरन थाना बादलपुर, अमित चौहान 20 पुत्र दलगंजन निवासी खरौना थाना बक्सा , सिकन्दर निषाद उर्फ लड्डू 23 पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी पिलकिछा थाना खुटहन शामिल हैं। खुटहन थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया आरोपियों के पास से कुल 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जिनमें दो एचएफ डीलक्स, दो सुपर स्प्लेंडर, एक होंडा शाइन और एक स्प्लेंडर प्रो है। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। जो भागने में सफल रहे उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *