Thursday, December 25

जौनपुर।भ्रष्टाचार के आरोपों और विवादों में रहे बदलापुर के उप जिला अधिकारी सहित तीन पीसीएस अधिकारियों का तबादला। 

भ्रष्टाचार के आरोपों और विवादों में रहे बदलापुर के उप जिला अधिकारी सहित तीन पीसीएस अधिकारियों का तबादला। 

शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत होगा पालन- डॉ योगिता सिंह   नवनियुक्त एसडीएम बदलापुर । 

जौनपुर।जिलाधिकारी जौनपुर ने सोमवार को तीन पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया जिनमें, योगिता सिंह को मड़ियाहूं न्यायिक उप जिलाधिकारी से बदलापुर का उप जिलाधिकारी बनाया। वहीं बदलापुर के उप जिला अधिकारी संतबीर सिंह को मछली शहर का न्यायिक उप जिलाधिकारी बनाया गया है।शैलेंद्र कुमार को मछली शहर के न्यायिक उप जिलाअधिकारी से जौनपुर सदर का अतिरिक्त उप जिला अधिकारी प्रथम बनाया गया है। नवागत उप जिलाधिकारी डॉक्टर योगिता सिंह ने बदलापुर तहसील में एसडीएम के पद पर कार्य भार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम डॉ योगिता सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन करना उनका पहला कर्तव्य होगा।

 आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण करना व तुरंत न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। मूलतः जनपद अलीगढ़ की रहने वाली वर्ष 2023 की पीसीएस डॉ योगिता सिंह की पहली पोस्टिंग बीते वर्ष 11 सितम्बर को जिले के मड़ियाहूं तहसील में बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार,नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि एसडीएम के पद पर सदैव सुर्खियों में चर्चित रहे बदलापुर एसडीएम संतबीर सिंह के अर्दली पर पचास हजार के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा था और तहसील में वकील से लेकर स्थानीय विधायक तक उनके खिलाफ हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *