Tuesday, December 23

आजमगढ़।स्थानान्तरित मण्डलायुक्त को अधिकारियों कर्मचारियों ने दी भावपूर्ण विदाई।

स्थानान्तरित मण्डलायुक्त को अधिकारियों कर्मचारियों ने दी भावपूर्ण विदाई।

 आज़मगढ़।मण्डलायुक्त मनीष चौहान को शासन द्वारा प्रोन्नति प्रदान करने के उपरान्त प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर स्थान्तरित किए जाने के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को आयुक्त सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मण्डल में आयुक्त के पद पर एवं जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर रहते प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सेवाकाल के लगभग चार साल आजमगढ़ में गुजारने के बाद यहॉं से लगाव और आत्मीयता होना स्वाभाविक है। उन्होंने मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों के सहायोग और न्यायिक कार्यों के सम्पादन में अधिवक्तागण द्वारा निभाई गयी जिम्मेदारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्तमान तथा पूर्व अपर आयुक्तों एवं कर्मचारियों की कार्य कुशलता की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने कहा कि यद्यपि निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री चौहान के साथ कार्य करने की अवधि अत्यन्त कम रही है, परन्तु इनके कुशल मार्ग निर्देशन में जो कार्य सम्पादित किए गये वह समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि निवर्तमान मण्डलायुक्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनके द्वारा समय-समय पर दिये गये मार्ग दर्शन, सुझाव और कार्यों के निष्पादन की शैली भविष्य में काफी कारगर सिद्ध होगी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। विदाई समारोह को संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, एओ अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह व संजय सिंह, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश राय, मन्त्री शेषमणि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह व एपी सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया तथा स्थानान्तरित मण्डलायुक्त के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन, संयुक्त विकास आयुक्त, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा श्री चौहान को बुकें, शाल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मण्डलीय कार्यालयों के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर विदाई दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *