
महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह के नेतृत्व में मिला सीडीओ एवं वित्त लेखा अधिकारी से वेतन जल्द भुगतान कराने की मांग
बलिया। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह अपनी टीम के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं वित्त लेखा अधिकारी को पुष्प गुच्छ, पेन डायरी देकर नव वर्ष की बधाई दी साथ ही अपने जिले के शिक्षकों की समस्याओं और वेतन जल्द भुगतान कराने को मांग को लेकर बातचीत की गई।महिला संघ की तरफ से रंजीता सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रमिता ठाकुर उपाध्यक्ष,सरोज सिंह संयुक्त मंत्री,शर्मिला सिंह हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थितरही। जिला महिला संगठन के मेहनत से वेतन की सम्भावना बनती दिख रही हैं।

