Tuesday, December 23

आजमगढ़।रिश्वत नहीं मांगते लेखपाल बल्कि साजिशन की जाती है गिरफ्तारी

आजमगढ़।रिश्वत नहीं मांगते लेखपाल बल्कि साजिशन की जाती है गिरफ्तारी

आजमगढ़। बिजलेंस टीम व एंटी करप्शन टीम के द्वारा लेखपालों पर जबरन ट्रैप की कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जनपद के सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया गया। उसी क्रम में सदर तहसील पर तहसील संघ अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस तरह से फर्जी फसाए जाने की कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग की है। लेखपालों का कहना है कि वह कभी रिश्वत नहीं मांगते बल्कि भूमि विवाद निस्तारण के दौरान अक्सर एक पक्ष असंतुष्ट होता है जिसके कारण वह पक्ष लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है। असंतुष्ट पक्ष द्वारा साजिशन स्वयं ही एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जाती है और स्वयं ही जबरन लेखपाल के जेब में पैसे डालकर उन्हें फंसाया जाता है। लेखपालों को साजिशन झूठा फंसाए जाने की तमाम घटनाएं घटित हो चुकी है जिससे कि लेखपालों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी के विरुद्ध लेखपालों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन सौंपकर रिश्वत के आरोप में हनी ट्रैप के जरिए गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस दौरान मंत्री अमित कुमार सिंह, राजकुमार सोनकर, सौरभ यादव, रमाकांत सक्सेना, संजीव चौधरी, विनय कुमार तिवारी सहित सदर तहसील क्षेत्र के अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *