Friday, December 19

32 जर्जर सड़कों का होगा मरम्मत कार्य, विधायक ने कहा गुणवत्ता में कमी आए तो कार्य तुरंत रोकें ग्रामीण ।

32 जर्जर सड़कों का होगा मरम्मत कार्य, विधायक ने कहा गुणवत्ता में कमी आए तो कार्य तुरंत रोकें ग्रामीण । 

जौनपुर/बदलापुर 

बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र की 32 जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि यदि सड़कों की मरम्मत में कार्य की गुणवत्ता ठीक न हो तो ग्रामीण इसकी सीधे शिकायत करें। उन्होंने बताया कि प्रयागराज- गोरखपुर मार्ग से गजेंद्रपुर, तियरा हरिजन बस्ती, जगदीशपुर, चंदापुर की नाऊ बस्ती, कूहीं खुर्द, मल्लूपुर पिच मार्ग, मुंहकुचा, लेदुका हरिजन बस्ती, बजहां से लोहरियांव, कोल, फत्तूपुर, बरौली कुटी, लखनीपुर, बोधीपट्टी, कोबी मुस्लिम बस्ती, रामीपुर से मेढ़ा, विझवट संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा चवरी सलामतपुर, घरवासपुर आदि सड़कों की मरम्मत होगी। विधायक ने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी गुणवत्ता में कमी आती है तो ग्रामीण तुरंत विरोध दर्ज कारण और सड़क निर्माण कार्य को तुरंत बंद करवा दें। विधायक ने बताया कि बड़ी ही मेहनत से वह सड़कों को पास कराते हैं। ठेकेदार काम की लालच में टेंडर को बिलो डालकर काम तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन अंततः कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बाद में जनता दोष विधायक को देती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गुणवत्ता पूर्ण कार्य कारण अगर गुणवत्ता में कमी आती है तो बेहिचक कार्य रोकने का काम करें मैं उसकी शिकायत ऊपर करूंगा।  विधायक ने कहा 2027 तक सारे विकास कार्य पूर्ण करा दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *