Tuesday, December 16

जौनपुर।कृपाशंकर सिंह ने हजारों जरूरतमंद लोगों में किया कंबल वितरण

कृपाशंकर सिंह ने हजारों जरूरतमंद लोगों में किया कंबल वितरण

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

जौनपुर । बक्सा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सहोदरपुर में बुधवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी के मौके पर वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत ग्राम सभा के हजारों जरूरतमंद को कम्बल वितरण किया गया।

कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई हम सब के लिए आदर्श थे, उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। उनके हर संकल्पित इरादे, सपने आज भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण होते दिखाई दे रहे है। आज के इस आधुनिक युग में अपने लिए और अपने ग्रामवासियों के लिए सभी कुछ न कुछ सहायता करते हैं लेकिन इस सहयोग की सेवा ईश्वर की सेवा से बढ़कर है। भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कम्बल वितरण सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे लोगों में विशेष रूप से ईश्वर का वास होता है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह, पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर गौरी शंकर,ग्राम प्रधान संजय सिंह व संचालन शिवपूजन पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *