
मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरूक
बालिकाएं डरे नहीं,खुलकर करें शिकायत -शैलेंद्र कुमार
मछलीशहर जौनपुर
बालिकाएं डरे नहीं खुलकर करें शिकायत पुलिस है उनके साथ मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बालिकाओं को जागरूक किया। स्थानीय मछली शहर कोतवाली के नौरंगी देवी शालिकराम जूनियर हाई स्कूल में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा बालिकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है खुलकर शिकायत करें पुलिस उनके साथ हर कदम से खड़ी हुई है अगर उन्हें रास्ते में स्कूल परिसर में या कहीं भी कोई परेशान करता है तो वह तुरंत पुलिस में शिकायत करें उसका समाधान किया जाएगा और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।इसी कड़ी में ट्रैफिक एसपी राम मोहन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करने से घटनाएं कम होती हैं और सुरक्षित यातायात रहता है उन्होंने डिजिटल ठगी को एक भूत बताया और कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल नंबर से ओटीपी कदापि न बताएं। अवसर पर साइबर एक्सपर्ट जितेंद्र कुमार सिंह ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में उन्हें फेसबुक व्हाट्सएप पर बहुत सावधानी से चलाना पड़ेगा किसी के साथ ओटीपी न शेयर करें अनावश्यक फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट ना करें और यदि कोई वीडियो कॉल करता है तो उसे परिचित नहीं है तो ना उठाएं अपने मोबाइल के नंबर को अननोन व्यक्ति को ना दें और यदि कोई आपको फोन करके ओटीपी मांगता है या पुलिस विभाग का बताता है तो उस पर भरोसा ना करें यह साइबर ठगी का नया तरीका हो रहा है। साइबर ठगी से बचने का एक ही उपाय है कि किसी को अपने मोबाइल की ओटीपी न बताएं और यदि कोई पुलिस या कोई अधिकारी क्राइम ब्रांच का या अन्य विभाग का बनकर फोन करता है तो इसकी शिकायत पुलिस में करें। इस अवसर पर जौनपुर जिले के मशहूर चिकित्सक हरिनाथ यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विवेक कुमार सिंह, कोतवाल मछली शहर त्रिवेणी सिंह, डॉक्टर फकरे आलम, डॉक्टर आर पी यादव, डॉक्टर जी एस यादव, इजहार खान आदि लोग उपस्थित रहे

