Tuesday, December 16

आजमगढ़।मरीजों में फल वितरित कर मनाई गई स्व० विमला तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि।

आजमगढ़।मरीजों में फल वितरित कर मनाई गई स्व० विमला तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि।

आजमगढ़। जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर लेने वाले लोकप्रिय मंच संचालक एंकर अभय तिवारी के दादी की प्रथम पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले अभय तिवारी ने अपने मतौलीपुर स्थित आवास पर अपने परिवार जनों के साथ दादी स्व० विमला तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात अभय तिवारी द्वारा मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में मरीजों के बीच पहुंच कर लगभग 200 मरीजो में फल वितरित किया गया। बेहद भावुक पल के बीच मिडिया से बातचीत के दौरान अभय तिवारी ने कहा कि आज के ही दिन हमारे परिवार के एक युग का अंत हो गया था। आज दादी के प्रथम पुण्यतिथि थी, और इस अवसर पर जितनी मेरी सामर्थयता है एक छोटा सा प्रयास अपनी सामर्थ्य अनुसार मंडलीय जिला चिकित्सालय में मरीज जनों के बीच पहुंचकर फल वितरित किया गया। अभय ने कहा कि दादी का साथ छूटे आज 1 वर्ष हो गए। यह 1 वर्ष जैसे 10 वर्ष लगते हैं। जानता हूं- प्रत्यक्ष मिलना अब नहीं होना है लेकिन आज जो भी हूं और जो कुछ भी है उनके आशीर्वाद का ही विस्तार है। नियति से तो नहीं लड़ सकता, लेकिन आप जहां भी हैं अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा, मैं हर जंग जीत जाऊंगा।

इस अवसर पर विशाल उपाध्याय, रविशंकर पांडेय,आकाश राय, अंगद उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, शिवम् राय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *