उत्तराखंड में भूकंप के झटके ,उत्तरकाशी जिला रहा केंद्र
(आशुतोष शर्मा) उत्तरकाशी ।
उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई, प्रदेश वासियो में दहशत का माहौल बन गया। गढ़वाल की धरती शुक्रवार को एक बार फिर डोल उठी। आज दोपहर को उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके के लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े।
यह झटके दोपहर 2:30 बजे महसूस हुए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। गढ़वाल के निवासियों में दहशत का माहौल है।

