Tuesday, December 16

अल्मोड़ा।योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 में अल्मोड़ा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

अल्मोड़ा।योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 में अल्मोड़ा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

अल्मोड़ा(कपिल मल्होत्रा)।9 से 10 नवम्बर 2024 तक होटल शिवालिक, अल्मोड़ा में आयोजित योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 प्रतियोगिता में नेशनल कराटे और मार्शल आर्ट एकेडमी, अल्मोड़ा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव और कराटे कोच यशपाल भट्ट की अगुवाई में सात छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्रों ने पदक प्राप्त किए:

वंश बोरा (स्वर्ण पदक)

कनिका सिजवाली (रजत पदक)

नितिन, कार्तिक बोरा, और दीपिका तिवारी (कांस्य पदक)

श्रीवस्य तिवारी और दिव्यांश ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम, अल्मोड़ा की दो छात्राओं ने भी पदक जीते। कनिका सिजवाली ने रजत पदक और दीपिका तिवारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

समारोह में यशपाल भट्ट (कोच), गोदावरी चतुर्वेदी (प्रधानाचार्या), कमल बिष्ट (मुख्य आयोजक/संगठक सचिव), कमल जोशी (ताइक्वांडो कोच), मनोज पाण्डे, और सोनाक्षी सिराड़ी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *