Tuesday, December 16

शारदा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

शारदा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

अल्मोड़ा।कपिल मल्होत्रा

शारदा पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जिला जज डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी और शिक्षा-शिक्षण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा ने बच्चों को उनके भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें जिम्मेदारी से जीवन जीने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमती विनीता शेखर और विद्यालय प्रबंधक, श्री शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. शर्मा, प्रणव वशिष्ठ लीगल क्लीनिक के CEO और प्रणव वशिष्ठ ज्यूडिशियल एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन हैं, और उन्हें न्यायिक क्षेत्र में 39 वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 19 वर्षों तक जिला जज के रूप में कार्य किया।प्रधानाचार्य विनीता शेखर ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उनके अनुभवों से बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद था, और पूरे आयोजन को उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *