Tuesday, December 16

उत्तराखंड के 18 परिवार खतरे में,होगा विस्थापन, डीएम ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के 18 परिवार खतरे में,होगा विस्थापन, डीएम ने दिए निर्देश

(आशुतोष शर्मा) नैनीताल। विकास खण्ड भीमताल के आपदा प्रभावित खूपी गांव में भूस्खलन और भूधसाव के कारण खतरे में आए 18 परिवारों को तात्कालिक रूप से 6 महीने का किराए पर विस्थापन कराया जाएगा। इसके साथ ही इन परिवारों का स्थायी विस्थापन विस्थापन नीति और अन्य विकल्पों के तहत किया जाएगा, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

जिलाधिकारी वंदना ने खूपी गांव का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जनसुनवाई की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बात की और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में कुल 18 मकान अत्यधिक खतरे की जद में आ गए हैं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन परिवारों को तात्कालिक रूप से विस्थापित करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा। इसके अलावा, राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रभावितों की भूमि का रकबा निकाला जाए, ताकि उन्हें उतनी ही भूमि अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर उपलब्ध कराई जा सके।

सिंचाई विभाग को गांव में हो रहे भूधसाव की रोकथाम के लिए 24 लाख रुपये से किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए, जिलाधिकारी ने शीघ्र और गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, गांव के दोनों ओर बह रहे नालों से हो रहे भूकटाव की रोकथाम और गांव में हुए नुकसान की मरम्मत के लिए दीर्घकालीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *