खुटहन पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामानुज उर्फ अनुज पुत्र जोखू इन्सा निवासी जखवां कोटिया, थाना खंडासा (अमानीगंज), जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 16 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति ने थाना खुटहन में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री 15 अगस्त 2024 को झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम आधार यादव इंटर कॉलेज रसूलपुर गई थी, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। इस मामले में थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 248/2024 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था।
पीड़िता की बरामदगी और विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर रामानुज उर्फ अनुज का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद मुकदमे में धारा 87 व 65(1) बीएनएस तथा 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16 दिसंबर 2025 को खुटहन चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और नाम-पते की पुष्टि के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा तथा कांस्टेबल पुष्पेंद्र वर्मा शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।

