श्री अन्न के प्रति जागरुकता रैली का हुआ आयोजन
बदायूँ । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक) 2025-26 योजनान्तर्गत जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोड शो का आयोजन बदायूँ क्लब बदायूँ भामाशाह चौक ओवर ब्रिज संतोष सिंह तिराहा लक्ष्मीबाई चौक (डी०एम० चौराहा) से ऑडिटोरियम डॉयट कैम्पस बदायूँ पहुंचा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष केशव चौहान तथा दूर-दराज से आये कृषकों, कृषि विभाग के कर्मचारी, स्काउट गाईड एवं एन0सी0सी0 के विद्यार्थियों, किश्चियन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, केदारनाथ महिला इण्टर कालेज, नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज तथा प्राकृतिक खेती से जुड़े कृषि सखी तथा सी०आर०पी० उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त स्कूली बच्चों से अपील की है कि आने वाली पीड़ियों को रोग-मुक्त रखने हेतु श्री अन्न का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आस-पास के लोगो को श्री अन्न के प्रति जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे समस्त कृषकों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को रोड शो के समापन स्थल आडिटोरियम डायट कैम्पस में मिलेट्स से होने वाले लाभों के प्रति अवगत कराया गया। इस अवसर पर आनन्द चौहान, जयलोक, शिशिर उपाध्याय, अवनीश कुमार, सुमेश बाबू मौजूद रहे।

