Tuesday, December 16

जौनपुर।मुख्यमंत्री ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर घर पहुंच कर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर घर पहुंच कर जताया शोक

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जौनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पारिवारिक योगदान और सरल स्वभाव को याद किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुखद समय में सरकार और संगठन पूर्ण रूप से उनके साथ है। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा।

स्थानीय लोगों ने भी मंत्री के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह, गिरीश चंद्र यादव व उनके परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *