जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की दो महत्वपूर्ण बैठकें, स्नातक मतदाता पंजीकरण अभियान को दी गति
जौनपुर। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति की अध्यक्षता में स्नातक निर्वाचन मतदाता पंजीकरण की समीक्षा को लेकर दो अलग-अलग बैठकें आयोजित हुईं। पहली बैठक में मंडल प्रभारियों के साथ रणनीति पर चर्चा हुई, जबकि दूसरी बैठक में सभी मोर्चा के अध्यक्षों और उनकी टीम ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक निर्वाचन फॉर्म भरवाकर जमा कराएं। उन्होंने पदाधिकारियों से अब तक जमा हुए फॉर्म की अद्यतन जानकारी भी ली और जिन कार्यकर्ताओं ने अभी फॉर्म नहीं जमा किए हैं, उन्हें शीघ्रता से जमा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता तेज गति से जनसंपर्क कर योग्य मतदाताओं को जोड़ें। उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में जाकर स्नातक पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने इसे महज चुनावी प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन की एकता और शक्ति का प्रतीक बताया।
जिलाध्यक्ष ने मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया कि 11 दिसंबर को शाम 3 बजे सभी मंडलों पर एक साथ बैठक आयोजित करें, जिसमें मंडल पदाधिकारी और शक्ति केंद्र संयोजक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मोर्चा अध्यक्षों से भी अपील की गई कि वे अपने-अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करें, ताकि स्नातक फॉर्म भरवाने की गति और तेज हो सके।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग देने और सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल कराने के लिए पूरा योगदान देने की अपील की। जनप्रतिनिधियों को भी मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, संदीप तिवारी, अवधेश यादव, धन्नजय सिंह, आमोद सिंह, अर्चना शुक्ला, नरेंद्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह, अजय सरोज, दिव्यांशु सिंह, सुरेश धुरिया, मेराज हैदर, संजीव शर्मा, संजय पाठक, इंद्रसेन सिंह, घनश्याम यादव, संतोष गुप्ता, राजकुमार जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

