Tuesday, December 16

जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभासदों संग की बैठक, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लाने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभासदों संग की बैठक, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लाने के दिए निर्देश

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों को तेज गति देने के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सभासदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणना प्रपत्रों के वितरण, भरने की विधि, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभासदों से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी वार्डों में जनप्रतिनिधि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर घर-घर फॉर्म वितरण और संग्रहण का कार्य तेजी से कराएं।

निर्देशानुसार नगर निकायों में हेल्प डेस्क और विशेष कैंप बनाए गए हैं, जहां नागरिकों को गणना प्रपत्र भरने में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए मौके पर ही प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर निकायों द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारियों और बीएलओ को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें और निर्धारित अवधि के भीतर विशेष पुनरीक्षण का कार्य हर स्थिति में पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और आम नागरिकों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की।

इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के तहत 25 नवंबर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहेंगे। शिक्षकगण बीएलओ की सहायता से गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता से कराएंगे, हालांकि इस दिन छात्रों के लिए पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा।

बैठक में नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ईओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *