Tuesday, December 16

जौनपुर।पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कई आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई में कई आरोपी गिरफ्तार।

जौनपुर। थाना सरपतहां पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, स्थानीय थाने में दहेज से जुड़े मुकदमा संख्या 0297/2025 धारा 85, 80(2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसमें नागेंद्र, उसके पिता ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश और उसकी मां मुन्नी काफी समय से वांछित चल रहे थे। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समोधपुर गांव में दबिश देकर तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नागेंद्र की उम्र लगभग 21 वर्ष, उसके पिता की उम्र 50 वर्ष और मां मुन्नी की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर तीनों को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक जियाउद्दीन खान, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और महिला कांस्टेबल शशिकला यादव शामिल रहे।

वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना शाहगंज पुलिस ने गैंग बस्टर अभियान के तहत मिर्ची गैंग नंबर डी-17 के सक्रिय सदस्य मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इरफान के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं और उसके कारण क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को प्रभारि निरीक्षक के.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एराकियाना इलाके में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इरफान पुत्र रहमान, निवासी बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत संबंधित न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह और उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित थाना शाहगंज की पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *