Tuesday, December 16

जौनपुर।कुलपति ने किया सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण

कुलपति ने किया सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण

तीन जिलों में हुई सुचितापूर्ण शुरुआत

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएँ मंगलवार को गाज़ीपुर के 155, जौनपुर के 138 और प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र पर प्रारंभ हुईं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जौनपुर जनपद के गुलाबी देवी महाविद्यालय, सिद्दीकपुर का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय द्वारा सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशों का महाविद्यालयों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाए। यदि किसी महाविद्यालय को परीक्षा संचालन में कोई समस्या आती है तो वह तत्काल विश्वविद्यालय को सूचित करे, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी का लाइव लिंक विश्वविद्यालय के केंद्रीय निरीक्षण कक्ष से जुड़ा होना अनिवार्य है। इसी क्रम में प्रथम पाली में जनपद जौनपुर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं शिया पीजी कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।

आज स्नातक स्तर के संगीत गायन, उर्दू, संस्कृत और बायोटेक्नोलॉजी तथा परास्नातक स्तर के रसायन विज्ञान (इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री), परास्नातक गणित, प्राणी विज्ञान,और भौतिकी (क्लासिकल इलेक्ट्रोडायनामिक्स) के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएँ गाज़ीपुर के 155, जौनपुर के 138 तथा प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *