Tuesday, December 16

बलिया।कहीं आना आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है: शिवम पांडेय

कहीं आना आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है: शिवम पांडेय

 संजीव सिंह बलिया| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आज प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित है कि शिवम पांडे जो लगभग डेढ़ वर्ष तक संस्थान के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत रहे, को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही के लिए स्थानांतरित होने के उपरांत उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान पर कार्य करते हुए उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के समस्त प्रवक्ताओं तथा कार्यालय स्टाफ के बीच अपनी सहज एवं सर्वसुलभ छवि के कारण खासी लोकप्रियता प्राप्त कर ली थी जिसका जीता जागता उदाहरण उनके विदाई के समय साफ नजर आया। सैकड़ो की संख्या में अध्यापक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा के समस्त स्टाफ कथा कई खंड शिक्षा अधिकारी भावुक होते हुए दिखे। संस्थान के प्रवक्ताओं ने भारी मन से उनकी विदाई की। अपने विदाई समारोह में बोलते हुए प्राचार्य ने कहा कि कहीं आना तो आसान होता है लेकिन जाना बहुत कठिन होता है। आप लोगों से जुड़ना हमारे कार्य संस्कृति का हिस्सा भले ही रहा हो लेकिन भावनात्मक रूप से उत्पन्न लगाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के किसी भी कर्मचारी में पद को लेकर ऊंच-नीच की भावना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा कि यहां कार्य करके हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि डाइट एक ऐसा स्थान होता है जहां शिक्षा ,शिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों को ही अपने बीच पाते हैं जिनसे हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। आगे उन्होंने कहा किया संस्थान हमेशा फलदार वृक्ष के रूप में होता है जिससे समाज,राष्ट्र तथा दुनिया को हमेशा सुख की प्राप्ति होती है।उनके स्वागत में मुख्य रूप से डाइट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह ,राम यश योगी,रवि रंजन खरे ,राम प्रकाश, हलचल चौधरी,किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,संगीता यादव,जानू राम, भानुप्रताप सिंह, प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर विद्या सागर उपाध्याय, संजीव सिंह पत्रकार, राजीव नयन पांडेय, पूर्व एकेडमिक,रिसोर्स पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र,संतोष कुमार,शिक्षक चंदन मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, अजय सिंह, रामाशीष यादव,अनिलकुमार, कार्यालय स्टाफ दिवाकर सिंह, अभिनैश सिंह शिक्षक बलवंत सिंह,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा की वार्डन सुधा त्रिपाठी ,खंड शिक्षा अधिकारी पवन सिंह,हिमांशु सिंह तथा समस्त डाइट परिवार के सदस्य एवं डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2023 तथा 2024 के बच्चों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *