Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के गतिमान प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन, 2003 तथा 2025 के मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र के वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि 16 नवंबर से प्रत्येक बीएलओ 100-100 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने 2003 तथा 2025 के मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि दो दिवसों में मैपिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की छुट्टी नहीं मिलेगी और छुट्टी के दिनों में भी कार्य करना सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *