एकमुश्त योजना का जनता उठा अधिक से अधिक लाभ एसडीओ सिंगरामऊ ने विद्युत कर्मचारियों को दिए निर्देश।
जौनपुर ।सिंगरामऊ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना 2025 को लेकर विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है। उपखंड सिंगरामऊ में एसडीओ ने विद्युत कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजना को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया चल रहे हैं। बैठक के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाएं। बैठक में जेई हाफिजुर रहमान और सुपरवाइजर महेश पांडे सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से जारी इस योजना में सभी श्रेणी के बकाया उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत विलम्ब शुल्क माफी दी जाएगी। इसके साथ ही मूल बकाया राशि में भी बड़ी छूट प्रदान की जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जबकि किश्तों में भुगतान करने पर भी छूट मिलेगी, लेकिन यह थोड़ी कम होगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने बकाया को देखते हुए भुगतान का तरीका चुनना चाहिए ताकि अधिक से अधिक राहत मिल सके।
योजना तीन चरणों में लागू की गई है। पहला चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें छूट सबसे अधिक होगी। दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक और तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। एसडीओ ने कहा कि उपभोक्ता जितना जल्दी योजना में शामिल होंगे, उन्हें उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा। इसलिए वे समय रहते योजना का लाभ उठाएं।
इस योजना का लाभ 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और 1 किलोवाट तक के छोटे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। खासकर जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, उनके लिए यह योजना बेहद उपयोगी है। एकमुश्त भुगतान करने पर पहले चरण में लगभग 25 प्रतिशत, दूसरे में 20 प्रतिशत और तीसरे में 15 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान है। वहीं, किश्तों में भुगतान करने पर 750 रुपये मासिक जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लगभग 10 प्रतिशत और 500 रुपये मासिक भुगतान करने पर लगभग 5 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
एसडीओ ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने बिल और कनेक्शन की जानकारी के साथ विद्युत उपखंड कार्यालय, CSC केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करके उपभोक्ता एकमुश्त या किश्तों में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की कि वे निर्धारित अवधि में योजना में शामिल होकर अपने बकाया का निपटान कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

