अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल होने पर एक गिरफ्तार
जौनपुर|सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को लाइनबाजार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने की सूचना प्राप्त हुई थी।
थाना पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल के बाद वायरल फोटो में दिख रहे युवक की पहचान राजन बिन्द पुत्र धर्मेन्द्र बिन्द निवासी मीरपुर, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर के रूप में की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजन बिन्द को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों और दिखावेबाजी करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून-विरुद्ध कार्य करने या हथियार के साथ फोटो/वीडियो वायरल करने की स्थिति में उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शाहगंज पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शाहगंज थाना पुलिस टीम ने अपहरण, बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, थाना शाहगंज पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 263/2022, धारा 363, 366, 376 भा.द.वि. व 5/6 पाक्सो एक्ट में अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र जंगबहादुर गौतम निवासी मुस्तफाबाद, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर को शनिवार को सुबह 10:50 बजे अतरडीहा तिराहे, थाना सरपतहा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दीपक कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना शाहगंज में अपहरण और दुष्कर्म से संबंधित मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति तथा का0 अमरनाथ यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस ने कहा कि गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

