Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम ने बसों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।

खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम ने बसों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय से बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर कुल 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भागीदारी की। यह बसे खिरनीबाग से प्रस्थान कर नगर के प्रमुख ऐतिहासिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थी विभिन्न व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासतों और सामाजिक गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और सीखने की गहरी रुचि देखने को मिली।

मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विजिट का प्रमुख लक्ष्य विद्यार्थियों को सामाजिक समावेशन, ऐतिहासिक धरोहरों और प्रशासनिक संरचनाओं के व्यावहारिक पक्ष से परिचित कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं, बल्कि उनकी सीखने की क्षमता और जीवन कौशल को भी सुदृढ़ बनाते हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक बच्चे को समान अवसर प्राप्त हो, ताकि सभी विद्यार्थी समाज की मुख्यधारा में आत्मसम्मान के साथ जुड़ सकें।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *