आपूर्ति निरीक्षक ने राशन वितरण में गबन कर रहे कोटेदार पे दर्ज कराया मुकदमा।
जौनपुर ब्यूरो
जिले की बदलापुर तहसील क्षेत्र के तेजतर्रार आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने एक कोटेदार के द्वारा राशन गबन किए जाने की अनियमितता पर एक्शन रूख अख्तियार करते हुए थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। 
जानकारी के अनुसार बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ अंतर्गत तुरकौली गांव के कोटेदार प्रदीप पटेल पर राशन वितरण के दौरान, धारकों के राशन कबन करने की घटना में परताल करते हुए सत्यता पाए जाने पर, उक्त कोटेदार प्रदीप पटेल पर थाने पर लिखित रूप से तहरीर देकर तत्काल प्रभाव से सुसज्जित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया, साथ ही वितरण केंद्र से विक्रेता की ई-पास मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, चार्जर, एंव आईरिश स्कैनर को नजदीकी कोटेदार को देते हुए निर्देश दिया गया किऊ सभी सामान सुरक्षित रखेंगे और अनियमितता बिल्कुल भी न करें यही कार्य किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा, आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने कहा कार्डधारकों के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बात सभी कोटेदार अपने दिमाग में बैठा कर रखें। आपूर्ति निरीक्षक की उक्त कार्यवाही से जहां क्षेत्रीय लाभार्थीयों में खुश दिखाई दे रही थी, वहीं अनियमितता और घटतौली करनेवाले कोटेदारों में हड़कंप सा मच गया है।

