मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में संपन्न हुई खुली बैठक,ग्राम के सभी बुजुर्ग हुए सम्मानित।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में 4 वर्षों में कंप्लीट हुए 100 कार्यों की जानकारी सभी ग्राम वासियों को दी गई , एवं आगे के होने वाले सभी कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में पूरे 1 वर्ष में चार बार खुली बैठक संपन्न होती है , जिसमें सभी ग्रामवासी भाग लेते हैं ब विकास कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा होती है ,और पब्लिक के द्वारा बताए गए सभी कार्यों को कार्यवाही रजिस्टर पर चढ़ाकर हस्ताक्षर कराए जाते हैं ,जिससे कि कार्य योजना बनती है । और बैठक के माध्यम से ही सभी ग्राम वासियों को हर तरह की जानकारी हासिल हो जाती है ।
प्रधान ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में कई योजनाएं अलग से भी चलाई जा रही हैं ,उसी के तहत आज ग्राम के 25 बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया है ,हमें अपने बुजुर्गों से बहुत ही ज्ञान प्राप्त होता है ,और बिना बुजुर्गों के कोई भी बैठक पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो सकती ,इनका आशीर्वाद हर कार्य में सदैव आवश्यक है । पूर्व प्रधान अहमदउल्ला खा ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में इस कार्यकाल में बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है, और हमारे आने वाले सभी मेहमान गांव की जमकर तारीफ करते हैं , इस बैठक में अधिकतर सभी ग्राम वासियों ने यही कहा कि गांव में अब काम बिल्कुल खत्म हो गया है । लेकिन ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे कार्य बता कर सभी ग्राम वासियों को चौंका दिया, जिनको सुनकर सभी ग्रामवासी बहुत ही खुश ब उत्साहित हो गए । बैठक में डॉ सुरेंद्र गुप्ता, अशफाक खा, डॉअसलम खा, गुड्डू खा,लड्डन अली ,तुफैल अली ,यशपाल सिंह, मुनीश सिंह , सौवेंद्र सिंह,श्रीकांत दीक्षित ,नसीरुद्दीन, सेठपाल सिंह , गोविंद सिंह,जुम्मू खा, रामपाल, मदन गुप्ता, सोनू गुप्ता, निकुंज गुप्ता, सूरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, नीरज गुप्ता ,गोविंद गुप्ता, जयदेव मिश्रा, नक्षत्र सिंह , सतीश आदि सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे ।।

