Wednesday, December 17

जौनपुर।तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत

जौनपुर ।अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरुवार की रात हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग आठ बजे ताखा पूरब गांव निवासी आकाश (16) पुत्र शेर बहादुर और निजामपुर निवासी प्रिंस (19) पुत्र रामभजन एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान ताखा पश्चिम गांव निवासी सीताराम (60) पुत्र राम अवध मजदूरी कर साइकिल से घर जा रहा था। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक और साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के दौरान सीताराम ने भी दम तोड़ दिया। प्रिंस की हालत नाजुक देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां रात करीब साढ़े नौ बजे उसने भी अंतिम सांस ली।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर फैलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर दो थानों की फोर्स तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *