Friday, December 19

शाहजहांपुर।पुलिस अधीक्षक ने की माँ गंगा आरती

पुलिस अधीक्षक ने की माँ गंगा आरती

गंगा आरती कर छठ मैया के लगे जयकारे

शाहजहाँपुर। योगेन्द्र यादव 

जनपद में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ गर्रा नदी स्थित राजघाट पर छठ पर्व मनाया गया, जिस अवसर पर जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा समग्र एवं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने माँ गंगा की आरती कर शुभारम्भ किया साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पुष्पक श्रीवास्तव, सरदार राजू बग्गा सहित अनेको लोगों से अपनी जीवनसंगिनी के साथ माँ गंगा की आरती की। इव अवसर पर सम्पूर्ण घाट छठ मैया और गंगा मैया के नारों से गुंजायमान हो उठा।

गंगा समग्र की महिला टीम ने मन्दिरों के बचे पुष्पों से भव्य रंगोली बनाई जोकि आकर्षण का केन्द्र बन उठी। नव युवतियों एवं महिलाओं द्वारा जमकर सेल्फी व फोटो ली गयी। जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये घाट व नदी को निर्मल व अविरल बनाने की अपील की। विशेष सहयोग गंगा समग्र की टीम से महानगर अध्यक्ष सचिन पाठक, सुबोध मिश्रा, रिया शुक्ला, भव्या पाठक, भावना पाठक, सोनल शर्मा, मंजू शुक्ला, विभा रस्तोगी, समृद्धि पाठक, दीपक रस्तोगी का रहा साथ ही पूर्वांचल महासभा सेवा समिति से अर्जुन पुरी, अनिल मौर्य, सूरज शाह, सुरजीत शाह, युवा स्वयंसेवी हिमांशु सक्सेना आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *